शिवसेना और शिंदे गुट ने जारी किया दशहरा रैली का टीज़र…

बांद्रा : शिवसेना में फूट पड़ने के बाद पार्टी की पहचान कहे जाने वाले शिवसेना की दशहरा रैली पर भी शिंदे समूह ने दावा कर दिया है। शिवसेना को दशहरा रैली के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट ने आदेश पर शिवाजी पार्क मैदान मिला है।

वहीं, शिंदे समूह की रैली बांद्रा-कुर्ला परिसर के मैदान में होने वाली है। दशहरा रैली से पहले शिवसेना और शिंदे गुट के बीच टीज़र वार शुरू हो गया है। शिंदे ग्रुप ने अब तक दो टीज़र लॉन्च किए हैं, जबकि शिवसेना ने आज पहला टीज़र लॉन्च किया है।

शिवसेना अपने इतिहास के सबसे बड़े विद्रोह का सामना कर रही है। इस बंटवारे के बाद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले खेमे ने खुद को असली शिवसेना होने का दावा किया है। शिंदे समूह ने बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार भी बनाई है।

दूसरी ओर, उद्धव ठाकरे इस बड़ी बगावत के बाद पार्टी को फिर से एकजुट व मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं। शिवसेना के दोनों धड़ों ने दशहरा रैली को लेकर भीड़ जुटाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। शिंदे गुट ने गुरुवार और शुक्रवार को अपनी दशहरा रैली का टीजर जारी किया है।

लॉन्च हुए टीज़र में ‘एक नेता, एक पार्टी, एक विचार, एक लव्य, एक नाथ’ का नारा दिया गया हैं। इस टीज़र में शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की आवाज का इस्तेमाल किया गया है। शुक्रवार को भी शिंदे समूह ने एक टीज़र जारी किया था जिसमें दशहरा रैली में शामिल होने की अपील करते हुए बिना नाम लिए ठाकरे समूह पर हमला बोला गया।

वहीँ, शिवसेना ने भी अपनी दशहरा रैली का टीज़र लॉन्च किया। टीज़र की शुरुआत में ‘एक नेता, एक झंडा, एक मैदान’ की लाइन के साथ बागियों पर निशाना साधा गया है। साथ ही टीज़र में दिवंगत शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की तस्वीरें भी नजर आ रही है।

पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की आवाज में लोगों से दशहरा रैली में इकट्ठा होने की अपील की है। इस टीजर को शिवसेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लॉन्च किया गया है। जैसे-जैसे दशहरा रैली नजदीक आ रही है, दोनों खेमों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।