शहरीकरण कोई अभिशाप नहीं है बल्कि शहरीकरण के लिए सुनियोजित प्रबंधन की जरूरत – फडणवीस

मुंबई : उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान से शहरी क्षेत्रों में विकास किया जाएगा. आगामी दो साल में राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों में विकास कर शहरों का चेहरा -मोहरे में बदलाव लाने वाली है. फडणवीस ने मुंबई में पत्रकारों को बताया कि शहरीकरण कोई अभिशाप नहीं है बल्कि शहरीकरण के लिए सुनियोजित प्रबंधन की जरूरत है.

शहर विकास के केंद्र हैं और शहरों में रोजगार सृजन होता है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र राज्य हमेशा स्वच्छता में अग्रणी रहा है और महाराष्ट्र राज्य 2017 में खुले में शौच से मुक्त हो गया है. स्वच्छ आकांक्षी शौचालय भविष्य में परिवर्तन को गति देंगे. अपशिष्ट प्रबंधन को अब अपशिष्ट जल के उपचार और पुन:उपयोग पर ध्यान देना होगा.

स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान (शहरी) 2.0 के तहत राज्य के शहरी क्षेत्रों में बदलाव किया जाएगा. इस चरण में अब राज्य के सभी शहरी क्षेत्र शामिल होंगे. इससे शहर का पूरी तरह से उत्थान होगा. छोटे शहर भी स्वच्छता अभियान में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

इनमें से कई शहरों में ठोस कचरा प्रबंधन बहुत अच्छी तरह से किया जाता है. स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान (शहरी) 2.0 में व्यापक जनभागीदारी की आवश्यकता है. अभियान के काम में जवाबदेही अहम होगी. इस अभियान में सभी को पूरे जोश के साथ काम करना चाहिए. फडणवीस ने प्रशासन से काम में पारदर्शिता बनाए रखने की अपील की है.