ब्लैक स्पॉट स्पॉट साबित हो रहे हैं वाहनचालकों के लिए `डेड’ एक वर्ष में गई ६७ वाहनचालकों की जान

ठाणे, वाहनचालक यदि ठाणे मनपा की सीमा से होकर गुजर रहे हैं तो कृपया सावधान हो जाएं, क्योंकि ठाणे पुलिस आयुक्तालय की सीमा में मौजूद ब्लैक स्पॉट वाहनचालकों के लिए `डेड’ स्पॉट साबित हो रहे हैं। ठाणे पुलिस के मुताबिक, ठाणे पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत की सीमा में ऐसे कुल २५ ब्लैक स्पॉट हैं, जो वाहनचालकों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। इस क्षेत्र में पिछले साल हुए १५९ हादसों में ६७ लोगों की जान जा चुकी है, जबकि ६७ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और ६३ लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
बता दें कि ठाणे समेत जिले के विभिन्न हिस्सों में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है लेकिन इससे वाहनों की रफ्तार बढ़ गई है। वाहनों पर नियंत्रण न होना, ओवरटेक करना, शराब के नशे में वाहन चलाना दुर्घटनाओं को आमंत्रित करने जैसा ही है। ट्रैफिक पुलिस ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कुछ खास उपाय नहीं किया है। यही कारण है कि ठाणे पुलिस आयुक्तालय की सीमा में आनेवाले ब्लैक स्पॉट वाहनचालकों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। इस ब्लैक स्पॉट के पास से गुजरते समय सावधानी बरतने की अपील पुलिस ने वाहनचालकों से की है।
आयुक्तालय में राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग और अन्य प्राधिकरण सड़कें शामिल हैं। इसके अनुसार मनकोली नाका, खारेगांव पुल, कशेली पुल, दिवा गांव, पिंपलास फाटा, धामनकर नाका, रंजनोली नाका, घोड़बंदर क्षेत्र में ब्रह्मांड सिग्नल, माजीवाड़ा, गायमुख, ओवला सिग्नल, कोपरी ब्रिज, कल्याण फाटा, शिलफाटा, तिन हात नाका, नितिन नाका, अंबरनाथ आयुध निर्माणी, वालधूनी ब्रिज, आनंद नगर, रेती बैंड (मुंब्रा), विजय सेल्स (घोडबंदर) रोड, खारेगांव टोल नाका आदि ब्लैक स्पॉट हैं। ()