महाराष्ट्र से पीयूष गोयल, नितिन गडकरी समेत ये 6 नेता बने मंत्री

मुंबई : मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में महाराष्ट्र से भी बड़े नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. लोकसभा चुनाव 2024 में बुलढाणा लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना के प्रतापराव गणपतराव जाधव ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की. इस सीट पर शिवसेना और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के बीच मुकाबला था.
उन्होंने शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रत्याशी नरेंद्र दगडु खेडेकर को 29 हजार 479 वोटों से हराया था. उन्हें मंत्री मंडल से जगह दी गई है.
2024 के चुनाव में महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रचंड जीत हासिल की थी. उन्होंने 3,57,608 वोटों से कांग्रेस के भूषण पाटिल को हराया था. भूषण पाटिल को कुल 3,22,538 वोट ही मिले हैं.
वे 3 सितंबर 2017 को सुरेश प्रभु से प्रभार लेकर रेल मंत्री बने. गोयल 3 सितंबर 2017 को सुरेश प्रभु से प्रभार लेकर रेल मंत्री बने. इस बारे भी वे मंत्री बने हैं.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया- आठवले के मुखिया हैं. इस बार के चुनाव में उनकी पार्टी से एक भी सांसद नहीं चुने गए. लेकिन उन्होंने नई सरकार में कैबिनेट बर्थ की मांग की थी.
वह आरपीआई के एकमात्र राज्यसभा सांसद खुद ही हैं. उन्हें मोदी सरकार 3.0 में उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है.
महाराष्ट्र की रावेर लोकसभा सीट से सांसद रक्षा खडसे बड़ी जीत हासिल की थी. उन्होंने एनसीपी शरद पवार गुट के उम्मीदवार श्री राम पाटिल को 2 लाख 72 हजार 183 वोटों से हराया था.
उन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भी इसी सीट से जीत दर्ज की थी. उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है.
महाराष्ट्र की पुणे लोकसभा सीट पर मुरलीधर मोहोल ने बड़ी जीत दर्ज की थी.
उन्होंने कांग्रेस पार्टी के रवीन्द्र धांगेकर को 1 लाख 23 हजार 38 वोटों से हराया था. उन्हें 5 लाख 84 हजार 728 वोट मिले. उन्हें मोदी कैबिनेट 3.0 में राज्य मंत्री बनाया गया है.