धारावी इलाके में कपड़ा इकाइयों में लगी आग… बुजुर्ग महिला की मौत

मुंबई : मुंबई से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। धारावी झुग्गी बस्ती में स्थित अशोक मिल परिसर में बुधवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में 62 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि अशोक मिल परिसर में स्थित चार-पांच कपड़ा इकाइयां आग से प्रभावित हुईं हैं। कपड़ा इकाइयों में यह भीषण आग दोपहर में लगी थी। उन्होंने कहा कि आग बिजली के तारों, बिजली के प्रतिष्ठानों, मशीनरी और परिधान इकाइयों में कपड़ों तक ही सीमित थी।
अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आग बुझाने के अभियान के दौरान ग्राउंड फ्लोर पर एक बाथरूम में एक महिला फंसी मिली। उन्होंने कहा कि उसे सायन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने कहा कि यह लेवल 1 की आग थी। आपको बता दें कि मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार, स्तर 1 की आग को मामूली आपातकालीन कॉल माना जाता है। अधिकारी ने कहा कि दमकल की चार गाड़ियां, तीन जंबो टैंकर और दमकल की दो बाइकें घटनास्थल पर तत्काल पहुंच गई हैं, आग पर काबू पाया जा रहा है।