रक्षा खडसे के मंत्री बनने के बाद बीजेपी में लौट सकते हैं एकनाथ खडसे

मुंबई: बीजेपी छोड़कर एनसीपी में गए एकनाथ खडसे बीजेपी में वापस आना चाहते हैं, लेकिन उनके विरोधी उन्हें पार्टी में आने नहीं दे रहे हैं। अब उनकी बहू रक्षा खडसे को केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री बनाया गया है। इससे साफ है कि खडसे के विरोधियों के इरादों पर जल्द ही पानी फिर जाएगा। खडसे की जल्द ही बीजेपी में वापसी हो जाएगी। एकनाथ खडसे की बहू और रावेर लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव जीतने वाली रक्षा खडसे को मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है। बहू को केंद्र में मंत्री बनाए जाने के बाद एकनाथ खडसे की बीजेपी में घर वापसी तय मानी जा रही है।
मोदी 3.0 में महाराष्ट्र से गडकरी और गाेयल समेत कुल छह को मिली जगह, OBC, मराठा के साथ एससी को साधने की कोशिश
महायुति का किया था प्रचार
लोकसभा चुनाव में बहू को चुनाव जिताने के लिए महायुति के समर्थन में काम किया था। अब जब बहू जीतकर मंत्री बन गई है तो खडसे शरद पवार की पार्टी को छोड़कर बीजेपी में जल्द शामिल हो सकते है। एकनाथ खडसे ने कहा कि रक्षा खडसे को मंत्री पद मिलने पर हमारा परिवार बहुत खुश है। रक्षा ने बहुत अच्छा काम किया है। उसकी मेहनत का फल उसे मंत्री पद के रुप में मिला है। खडसे ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी ने उन पर विश्वास किया। इस वजह से रक्षा खडसे शीर्ष पर पहुंची है। उन्होंने विश्वास जताया है कि रक्षाताई देश के प्रति अपना योगदान अवश्य देंगी।