20 अगस्त तक के लिए इन जिलों में अलर्ट जारी… भारी बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत

मुंबई : महाराष्ट्र में भारी बारिश का दौर थमने की संभावना नहीं है. मौसम केंद्र मुंबई ने एक बार फिर से गुरुवार को राज्य के अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वाशिम और यवतमाल में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 19 अगस्त को इन जिलों के अलावा नांदेड़, हिंगोली और परभणी में भी येलो अलर्ट जारी हुआ है.

इसके बाद 20 अगस्त को अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वाशिम, यवतमाल, नांदेड़, हिंगोली, परभणी, रायगड और रत्नागिरी में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. इससे पहले बुधवार को भी महाराष्ट्र में बारिश का दौर जारी रहा. लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. वहीं राज्य में एक जून से लेकर अब तक भारी बारिश और बाढ़ जैसी घटनाओं में 120 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

दूसरी तरफ महाराष्ट्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक अधिकतर शहरों में ‘अच्छा से संतोषजनक’ श्रेणी में रिकॉर्ड हो रहा है. आइये जानते हैं कि बुधवार को महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा? मुंबई में गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 87 दर्ज किया गया है. पुणे में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 52 दर्ज किया गया है.