परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया ऐलान…दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर जल्द बनेगी ई-हाईवे

मुंबई : देश में प्रदूषण कम करने को लेकर केंद्र सरकार ने एक अहम कदम उठाया है…इसके लिए केंद्र सरकार, देश में इलेक्ट्रीक हाइवे बनाने जा रही है, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान ने किया कि सरकार प्रदूषण में कमी के लिए दिल्ली और मुंबई के बीच एक इलेक्ट्रिक हाईवे बनाना चाहती है…

उन्होंने भारी वाहन मालिकों से एथेनॉल, मेथेनॉल के साथ ही ग्रीन हाइड्रोजन का इस्तेमाल शुरू करने का आग्रह किया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि दिल्ली से मुंबई तक एक इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने की योजना बनाई जा रही है। एक ट्रॉलीबस की तरह इस पर एक ट्रॉली ट्रक भी चलाया जा सकेगा… देश की यातायात व्यवस्था को तेज और व्यवस्थित करने के लिए इलेक्ट्रिक हाइवे बनाने पर काम किया जाएगा…उन्होंने कहा ई हाइवे बनने से भारत के लिए बेशक एक नई व्यवस्था होगी…