शिवसैनिकों पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे! – उद्धव ठाकरे

मुंबई, भायखला स्थित शाखा क्रमांक २०८ में शिवसैनिकों पर गुरुवार को तलवार से जानलेवा हमला किया गया। हालांकि पुलिस की तरफ से इसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई न किए जाने पर शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे आक्रोशित हो गए। उन्होंने भायखला स्थित शिवसेना शाखा में पहुंचकर शिवसैनिकों से हमले के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पुलिस हमलावरों की तलाश क्यों नहीं कर सकी है? ऐसा सवाल पूछते हुए शिवसैनिकों का बाल भी बांका नहीं होना चाहिए अन्यथा जो होगा उसके लिए आप जिम्मेदार होंगे, ऐसी चेतावनी भी शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने पुलिसवालों को दी है।
भायखला में शिवसैनिक बबन गावकर और विजय कामतेकर की गाड़ी पर गुरुवार को अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। इसे लेकर शिकायत करने के बाद भी केवल एनसी लेने के अलावा पुलिस ने कुछ भी नहीं किया है, ऐसी शिकायत शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे से शिवसैनिकों ने की। इस दौरान पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने मौजूद पुलिस अधिकारियों को निशाने पर लिया। शिवसैनिकों का रक्त न बहे इसलिए मैं शांति का आह्वान कर रहा हूं लेकिन यदि ऐसा होगा तो शांत नहीं बैठेंगे फिर जो कुछ होगा, उसके लिए आप ही जिम्मेदार होंगे, इन कड़े शब्दों का प्रयोग करते हुए पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने हमलावरों की जांच अभी तक क्यों नहीं हुई? ऐसा सवाल भी पूछा।
पुलिसवालों पर नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। ऐसी परिस्थिति में जो कुछ भी किया जा रहा है, वह बदले की राजनीति है। आपराधिक मामले दर्ज नहीं किए जा रहे हैं, ऐसी राजनीति में आप मत पड़ो। राजनीति में जो कुछ करना है, वो हम करेंगे। लेकिन यदि शिवसैनिकों के जीवन से खेल होगा तो हम शांत नहीं बैठेंगे, ऐसा उद्धव ठाकरे ने कहा। इस दौरान पूर्व नगरसेवक यशवंत जाधव पर शिवसैनिकों ने संदेह व्यक्त किया। इस पर पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने सवाल किया कि क्या आपने पुलिस में इसे लेकर अपना बयान दर्ज कराया। यदि किसी को लेकर संदेह पैदा हो रहा है तो उसका भी बयान दर्ज कराओ, ऐसा सुझाव उद्धव ठाकरे ने दिया।