केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को नागपुर में पैर रखने नहीं देंगे, राष्ट्रवादी की आक्रामकता

नागपुर: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गुरुवार को राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार को धमकी दी कि “घर पहुंचना मुश्किल” होगा। उसकी धमकी का असर शुक्रवार (24) को शहर में महसूस किया गया। नारायण राणे के खिलाफ सिटी एनसीपी ने किया आंदोलन। राज्य के राजनीतिक हालात पर वरिष्ठ नेता शरद पवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने धमकी दी थी कि उनके लिए घर पहुंचना मुश्किल होगा.

राणे के बयान पर गुस्सा जाहिर करते हुए शहर राकांपा ने वैरायटी चौक पर प्रदर्शन किया. आंदोलन का नेतृत्व नगर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे ने किया। उसके बाद बिरडी थाने में राणे को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बयान जारी किया गया. इस दौरान राणे के बैनर पर लगी फोटो पर राकांपा कार्यकर्ताओं ने रोष जताया. इस समय कार्यकर्ताओं ने भी नारायण राणे को नागपुर में पैर नहीं रखने देने का संकल्प जताया।