दहिसर पूर्व में पानी बह रहा लेकिन लोग पानी के लिए परेशान, टैंकर का ले रहे सहारा

मुंबई : जलापूर्ति करने वाले मुंबई के सभी 7 तालाब फुल हो गए है। जलापूर्ति करने वाले तालाबों में 96 प्रतिशत पानी जमा हो चूका है।लेकिन दहिसर में एक हाउसिंग सोसाइटी की पानी आपूर्ति करने वाली पाइप फटने से पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मनपा अधिकारी पाइप लाइन की मरम्मत पर टालमटोल कर रहे है जिससे तालाबों में पानी होने के बावजूद रहिवासियों को टैंकर का पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

बता दे कि दहिसर पूर्व के छत्रपति शिवाजी संकुल इलाके में शिवम सहकारी गृह निर्माण सोसायटी के परिवारों को वर्तमान में टैंकर के पानी पर निर्भर रहना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले संस्थान के पास पानी की पाइप लाइन फूटने से मुंबई मनपा द्वारा हों वाली जलापूर्ति पर परिणाम पड़ा है। रहवासियों की पानी आपूर्ति बाधित हो गई है. सभी परिवारों को टैंकर के पानी पर निर्भर रहना पड़ रहा है।

दहिसर पूर्व में शिवम हाउसिंग सोसाइटी में लगभग 70 परिवार रहते है । इस संस्था के भवन के प्रवेश द्वार के पास मनपा की पाइप फट गई है वहां पानी रिस रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मरम्मत कार्य नहीं होने से पानी की बर्बादी हो रही है. पाइप लाइन फटने से शिवम संस्था के 70 घरों में दैनिक जलापूर्ति ठप हो गई है।

स्थानीय लोगो को टैंकर का पानी पीने पर मजबूर होना पद रहा है। पाइप लाइन को मरम्मत करने के लिए शिवम बिल्डिंग के लोगो ने ने मनपा आर/उत्तर विभाग कार्यालय से पत्र व्यवहार किया । उस पत्र में पानी की कमी से स्थानीय निवासियों की पीड़ा को प्रस्तुत किया गया है. और पाइप लाइन की मरम्मत करने की मांग रखी। शिवम हाउसिंग सोसाइटी के दो विंग में 70 घर हैं। एक विंग के एक टैंकर की कीमत करीब 3,500 हजार रुपये है। जिसका भार बिल्डिंग में रहने वाले लोगो पर पड़ रहा है।