लगातार जोरदार बारिश से तालाब में तब्दील हुआ वसई-विरार…

वसई : वसई-विरार और नालासोपारा में देर रात से जोरदार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण लोग अपने घरों में बंद हैं। लगातार बारिश के चलते शहर के ज्यादातर इलाके जलमग्न हो गए हैं। सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे लोगों को पानी के बीच अपनी यात्रा करनी पड़ रही है। नालासोपारा पूर्व सेंट्रल पार्क, आचोले, अल्कापुरी, स्टेशन परिसर आदि इलाका पानी-पानी हुआ है। बरसाती पानी के के चलते सड़क गायब नजर आ रहे हैं। पानी से स्टेशन परिसर तक पहुंचने में लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

नालासोपारा में सुबह से ही रुक-रुककर हो रही बारिश से पानी का जलस्तर बढ़ रहा है। सड़कों पर खड़े वाहन डूब गए। सड़क पर जमा पानी से गुजरने वाले वाहन बंद हो रहे हैं। ज्यादातर ऑटो रिक्शा चालकों ने अपने रिक्शों को बंद रखा है। ऐसे में यात्रियों को पैदल यात्रा कर अपने सफर को तय करना पड़ा। यदि इसी तरह बरसात जारी रही तो क्षेत्र के नागरिकों की मुश्किलें और भी बढ़ सकती है। पूर्व के सेंट्रल पार्क, आचोले, अल्कापुरी, स्टेशन परिसर पूरी तरह तालाब में तब्दील हो गया है।