मुंबई में मैटरिमोनियल साइट पर तलाकशुदा 42 वर्षीय महिला से UK के शख्स ने दोस्ती कर ठगे 2.95 लाख रुपये

मुंबई : मुंबई में एक 42 वर्षीय महिला से 2.95 लाख रुपयों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़िता महिला के मुताबिक एक शख्स ने मैटरिमोनियल साइट पर खुद को यूके (UK) का बताकर उससे दोस्ती की और फिर उससे 2.95 लाख रुपये ठग लिए. कुछ साल पहले तलाकशुदा और मानपाड़ा की रहने वाली पीड़िता ने साइट पर अपना प्रोफाइल पोस्ट किया था. इसके बाद एक शख्स ने खुद को यूके का बताकर उसकी प्रोफाइल में इंटरेस्ट दिखाते हुए उससे बातें करनी शुरू कर दी. जल्द ही दोनों की दोस्ती हो गई. इसके बाद एक दिन आरोपी ने कहा कि वह उससे मिलने भारत आ रहा है.
इसके बाद उसने महिला से कहा कि वह उसके लिए बेहद महंगा गिफ्ट और 10 लाख पाउंड लाएगा. फिर इस हफ्ते की शुरुआत में एक एक महिला ने खुद को सीमा शुल्क अधिकारी बताकर पीड़िता को फोन किया और दावा किया कि उसके दोस्त को दिल्ली हवाई अड्डे पर 10 लाख पाउंड के साथ हिरासत में लिया गया है और अगर उसने अपनी रिहाई के लिए पैसे का भुगतान नहीं किया तो उसे आठ साल की जेल हो जाएगी.
खुद को सीमा शुल्क अधिकारी बताने वाली महिला ने पीड़िता से आगे कहा कि उसका ब्वॉयफ्रेंड जो नकदी लेकर आया है वह मनी लॉन्ड्रिंग की कार्यवाही का हिस्सा थी और हो सकता है कि वह टेरेरिजम को फंड देने के लिए लाई गई हो. इसके बाद घबराई हुई पीड़िता ने अपने जेवर गिरवी रख दिए और उसे दिए गए अकाउंट 2.95 लाख रुपये जमा करा दिए. लेकिन बाद में उसे एहसास हुआ कि उसे ठगा गया है. इसके बाद उसने चीतलसर पुलिस में मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.