मानखुर्द में 30 लाख की एमडी के साथ दो ड्रग्स पैडलर्स गिरफ्तार…

मुंबई : मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट को एक बड़ी कामयाबी मिली है। एएनसी ने एक गुप्त सुचना के आधार पर मानखुर्द इलाके से दो ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 30 लाख रुपए का एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान अशफाक अयूब शेख (24) और फ्रांसिस ऑगस्टीन डिसोझा (30) के रूप में की है। यूनिट की प्रभारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक लता सुतार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि ड्रग्स सप्लायर मानखुर्द टी जंक्शन के पास आने वाला और हमने जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रहे है।
कुछ दिन पहले ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके एक वाहन से हाई क्वालिटी का 286 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3।5 करोड़ रुपए बताई जा रहा है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर अमित घावटे ने बताया कि उनकी टीम ने रविवार की देर रात को मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सक्रिय होने और करोड़ों रुपए की गांजा की खेप मुंबई आने की सूचना दी थी।