बाप-बेटे के बीच चल रही कानूनी लड़ाई से परेशान, आत्महत्या करने का प्रयास

मुंब्रा, दुकान में हिस्सेदारी को लेकर बाप-बेटे के बीच चल रही कानूनी लड़ाई से परेशान होकर बेटे ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गंभीर घायलावस्था में उसे मुंबई के केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुंब्रा पुलिस थाने के एक आदमी की दुकान है। दुकान मालिक का हिस्सेदारी को लेकर उसके दोनों बेटों के बीच वाद-विवाद चल रहा था। बाप दोनों बेटों को दुकान में हिस्सेदारी नहीं देना चाहता था। इसी दौरान दोनों में वाद-विवाद हो गया। बाप के रवैए से तंग आकर छोटे बेटे ने मुंब्रा पुलिस थाने के ठीक सामने किरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली। आसपास के लोगों ने उसे फ़ौरन अस्पताल भेज दिया पर हालात की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे इलाज हेतु केईएम अस्पताल भेज दिया है। दुकान में हिस्सेदारी को लेकर वह इसके पूर्व भी आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। मुंब्रा पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।