ट्रैफिक पुलिसकर्मी नदारद, ट्रैफ़िक जाम से परेशान होते रहते हैं लोग
वसई : वसई-विरार में आए दिन ट्रैफिक जाम से सड़क पर चलने वाले आम लोग जूझने को मजबूर हैं। इसमें आम लोगों के अलावा, स्कूली छात्र, मरीज, सीनियर सिटिजन और दिव्यांग को भारी परेशानियों में डाल दिया है। लोगों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस जाम के समय नदारद रहती है, जिसकी वजह से लोग उल्टी दिशा में वाहनों को ले जाकर जाम कर देते हैं। वसई-विरार की संकरी और अतिक्रमण से भरी सड़कों पर इन दिनों ऐसा जाम लग रहा है कि वाहन चलाना तो क्या, पैदल चलने वाले भी परेशान हैं। यहां की सभी मुख्य सड़कों से लेकर गली, चौक-चौराहे पर जाम ही जाम है। दिवाली की खरीदी करने वालों की सड़कों पर भारी भीड़ नजर आ रही है, जिसकी वजह से सड़कों पर सुबह से ही लंबा जाम लग जाता है। इस दौरान, ट्रैफिक पुलिस भी नजर नहीं आती है। लोगों का कहना है कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस के जवान रहने चाहिए । भीड़ की वजह से वाहन चालकों को 20 मिनट की दूरी तय करने में दो घंटे लग जाते हैं। ट्रैफिक विभाग के सीनियर पीआई सागर इंगोले ने कहा कि दिवाली का सामान बेचने वालों की वजह से भारी जाम लग रहा है। कुछ पुलिसकर्मियों के छुट्टी पर चले जाने से थोड़ी दिक्कतें आ रही हैं। दिवाली के बाद ट्रैफिक फिर से सामान्य हो जाएगा ।