मूसलाधार बारिश : लोकल ट्रेन का परिचालन प्रभावित

मुंबई. पिछले दो दिनों से मुंबई में हो रही मूसलाधार बारिश से मुंबई की लाइफलाइन कही जानेवाली लोकल ट्रेन कल लड़खड़ा गई। गुरुवार शाम मध्य रेलवे के ठाणे, कर्जत और कसारा की तरफ जानेवाले यात्रियों का हाल बेहाल हो गया। तेज बरसात की वजह से ठाणे स्टेशन के ट्रैक पर पानी भर गया, जिससे फास्ट लोकल ट्रेन करीब १५ से २० मिनट देरी से चल रही थी। मुंबई सहित आस-पास के जिलों में गुरुवार शाम से हो रही मूसलाधार बरसात यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई। मुंबई में काम करनेवाले यात्री अपने घर जाने के लिए स्टेशन पहुंचे तो भीड़ देखकर उनके पसीने छूट गए। सेंट्रल रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार जैन ने बताया कि मूसलाधार बरसात से ठाणे-दिवा स्टेशन के दरमियान शाम सवा ६ से साढ़े ६ बजे के करीब पानी भर गया, जिसकी वजह से फास्ट ट्रैक पर चलनेवाली लोकल ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ।