कोस्टल रोड के रिंग रोड के साथ तीन बड़ी अंडरग्राउंड पार्किंग

मुंबई, मुंबई महानगरपालिका की महत्वाकांक्षी कोस्टल रोड परियोजना का काम इन दिनों काफी रफ्तार से चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी के बाद कोस्टल रोड परियोजना के निर्माण कार्य को पंख लग गए हैं। ठेकेदारों को भी मनपा ने पूरी क्षमता से काम शुरू करने को निर्देश दिया है। इस परियोजना के तहत सड़क के साथ-साथ आसपास अन्य सुविधाएं और खुला स्थान भी उपलब्ध कराया जा रहा है। मनपा ने लगभग १०० एकड़ समुद्र क्षेत्र को पाटकर भूखंड तैयार किया है। इस भूखंड पर कोस्टल रोड के रिंग रोड के साथ तीन बड़ी अंडरग्राउंड पार्किंग की व्यवस्था प्रदान की जाएगी। यह देश में अब तक सबसे बड़ी अंडरग्राउंड पार्किंग व्यवस्था होगी। यहां २ हजार से अधिक वाहन खड़े किए जा सकेंगे । साथ ही ऊपर की जमीन पर गार्डन, साइकिल ट्रैक, जॉगिंग, ओपन थिएटर्स, लाइब्रेरी, तितली गार्डन, मनोरंजन पार्वâ, पुलिस चौकी, बस स्टॉप आदि बनाया जाएगा। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी मनपा को इस परयोजना को लेकर हरी झंडी दी है।
कोस्टल रोड परिजनों के तहत वर्ली के पास बनाए जानेवाले अंडरग्राउंड पार्किंग को तीन भागों में बनाया जाएगा। पहला भाग थडानी चौक के पास बनेगा। यहां ढाई सौ से अधिक वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था होगी। दूसरा पार्किंग एमर्सन गार्डन के पास बनाया जाएगा। यहां भी लगभग ३०० वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था होगी। इन दोनों से सटाकर इंटरकनेक्टेड वर्ली एनएससीआई क्लब के पास इन दोनों से बड़ा पार्किंग सेंटर बनाया जाएगा। यहां पर लगभग १,३०० से अधिक वाहनों को खड़े करने की व्यवस्था होगी। इन तीनों ठिकानों पर जमीन में दो मंजिला पार्किंग की व्यवस्था होगी। लोग जमीन के नीचे दो मंजिल की गहराई में वाहन पार्क कर सकेंगे । इसके संचालन के लिए मनपा निजी एवं सामाजिक संस्थाओं की नियुक्ति कर सकती है। माना जा रहा है कि यहां पे एंड पार्क की व्यवस्था होगी।
कोस्टल रोड का काम अब तक ६२ प्रतिशत पूरा हो चुका है। मनपा की ओर से अब इसकी उल्टी गिनती कहें या काउंटडाउन शुरू हो चुका है। मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल के अनुसार नवंबर २०२३ तक इस परियोजना का पूरा काम हो जाएगा। लोग इसका लाभ ले सकेंगे । परियोजना को समय से पहले पूरा करने के लिए जोर दिया गया है।
कोस्टल रोड प्रोजेक्ट तहत मरीन ड्राइव से वर्ली तक १०.५ किमी लंबी सड़क परियोजना पर मनपा काम कर रही है। इस पर १२,७०० करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस परियोजना के तहत मुंबई में पहली बार २.०७ किलोमीटर सुरंग का निर्माण हो रहा है। मरीन ड्राइव से गिरगांव चौपाटी के पास समुद्र के नीचे से और मलबार हिल के पर्वत के नीचे से होते हुए प्रियदर्शनी पार्क तक दोनों सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है। रोमांच भरा यह कोस्टल रोड का सफर होगा।
कोस्टल रोड प्रोजेक्ट के वरिष्ठ अधिकारी एमएम स्वामी के अनुसार कोर्ट के फैसले के बाद अब हमें किसी भी प्रकार की अड़चन नहीं है। हमने कॉन्ट्रैक्टर को भी कह दिया है कि काम की रफ्तार बढ़ा दी जाए। कोर्ट के आदेश के बाद अब यहां वर्ली के पास लगभग १०० एकड़ में अंडरग्राउंड पार्किंग, गार्डन, टहलने के लिए ट्रैक, लाइब्रेरी म्यूजियम आदि की व्यवस्था होगी। मुंबई में खुला स्पेस कम है लेकिन कोस्टल रोड परियोजना के तहत हम लोग इसकी कमी को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।