अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव की बागडोर आशीष शेलार को सौंपी गई

मुंबई : अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव की बागडोर भाजपा विधायक आशीष शेलार को सौंपी गई है। शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के बाद अंधेरी पूर्व सीट खाली हो गई है। इसलिए इस निर्वाचन क्षेत्र में जल्द ही उपचुनाव की घोषणा होने की संभावना है और यह जिम्मेदारी आशीष शेलार को सौंपी गई है। पंढरपुर और कोल्हापुर उपचुनाव के बाद अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव की लड़ाई का ऐलान जल्द होने की संभावना है. बीजेपी ने इस सीट की बागडोर आशीष शेलार को दी है. अंधेरी पूर्व सीट शिव सेना विधायक रमेश लटके के निधन के बाद खाली हुई थी। इसलिए इस चुनाव की घोषणा अगले कुछ दिनों में होने की संभावना है। इस चुनाव में शिवसेना और बीजेपी के बीच जोरदार टक्कर होगी. इससे पहले भी शेलार ने मुंबई नगर निगम के लिए शानदार काम किया है। अब एक बार फिर बीजेपी ने आशीष शेलार को मैदान में उतारा है. ऐसे संकेत हैं कि बीजेपी इस चुनाव को लड़ने की तैयारी कर रही है. कुछ दिन पहले विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस भाजपा के पूर्व पार्षद मुरजी पटेल से निर्वाचन क्षेत्र की समीक्षा की थी। कहा जा रहा है कि बीजेपी इस सीट से पटेल को मैदान में उतार सकती है.