महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में डी कंपनी के नाम पर धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार, 35 लाख रुपये की मांगी थी रंगदारी…

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में डी कंपनी के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बताना चाहते हैं कि आरोपी लगातार मुंबई के कारोबारी को फोन कर कह रहा था कि वह डी कंपनी के शकील भाई का आदमी बिल्लो है और मुझे 35 लाख रुपये दे वरना तुझे उड़ा दूंगा। यह धमकी भरा फोन अंधेरी पूर्व में रहने वाले शख्स को लगातार आ रहा था।

आरोपी द्वारा लगातार दी जा रही धमकी से परेशान होकर कारोबारी ने ओशिवारा पुलिस थाने से संपर्क कर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार अंधेरी में रहने वाले इस कारोबारी को 9 जुलाई से दूसरे राज्य के मोबाइल नंबर से लगातार फोन आ रहे थे। फोन करने वाला शख्स लगातार 35 लाख रुपये की फिरौती मांग रहा था। साथ ही रकम न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

पुलिस ने इस मामले में बिल्लो के खिलाफ ओशिवारा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है। आरोपी द्वारा 13 से 19 जुलाई के बीच दूसरे राज्य के नंबरों से भी फोन कर पीड़ित को धमकी दी गई। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू की थी। इसी बीच 19 जुलाई को ओशिवारा इलाके में जाल बिछाकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन और दो सिमकार्ड को जब्त किया। ओशिवारा पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में भी पेश किया है। जहां अदालत ने उसे 25 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस इस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसनें कितने और लोगों से जबरन वसूली की है।