जल्दी हो सकती है सियासत में तेजस ठाकरे की एंट्री… सिकुड़ती शिवसेना का विस्तार करेंगे ?

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में जल्दी ठाकरे परिवार का एक और चिराग राजनीति में एंट्री ले सकता है। खबर है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे तेजस सियासी पारी की शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा गया है। फिलहाल, आदित्य पूरी तरह राजनीति में सक्रिय हैं। वह, एमवीए सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।
खास बात है कि कभी-कभी मंच पर नजर आने वाले तेजस का चेहरा इस बार दही हांडी उत्सव में खासा छाया हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के गिरगांव इलाके में उनकी तस्वीरें कई पोस्टर्स में शामिल हैं। इन पोस्टर्स में दिवंगत बाला साहब ठाकरे को ‘हिंदू ह्रदय सम्राट’, उद्धव को ‘कुटुंब प्रमुख’, आदित्य को ‘युवा नेतृत्व’ और तेजस को ‘युवा शक्ति’ के तौर पर बताया गया है।
इसके चलते ही संभावनाएं जताई जा रही हैं कि वह जल्दी राजनीति में एंट्री कर सकते हैं। खास बात है कि महाराष्ट्र में निकाय चुनाव भी आने वाले हैं। ऐसे में उद्धव आदित्य के बाद अब तेजस को भी राजनीति में सक्रिय कर सकते हैं। हाल ही में हुई पार्टी के अंदर बगावत के बाद तेजस के राजनीती में आने की संभावनाओं को काफी अहम माना जा सकता है। बड़ी संख्या में विधायकों के जाने के बाद आदित्य पर शिवसेना के अस्तित्व को लेकर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। जून में मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने करीब 40 विधायकों के साथ उद्धव कैंप से हटने का मन बना लिया था। इसके बाद राज्य में शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की एमवीए सरकार गिर गई थी। इसके अलावा खबरें आई थी कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित भी राजनीति में अपना डेब्यू कर सकते हैं। कहा जा रहा था कि वह राज्य के कई हिस्सों में कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं।