आतंकवाद निरोधक समिति की विशेष बैठक भारत में, 28-29 अक्टूबर को

मुम्बई, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधक समिति की एक विशेष बैठक, 28-29 अक्टूबर को भारत के मुम्बई और नई दिल्ली शहरों में हो रही है. समिति की इस विशेष बैठक के ख़ास मुद्दे हैं: इंटरनैट व सोशल मीडिया, आतंकवाद के लिये वित्त, और मानव रहित वायु प्रणालियाँ यानि ड्रोन इत्यादि. इस बैठक में आतंकी गुटों द्वारा नई वर उभरती हुई प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल और उससे पनपने वाले ख़तरों पर चर्चा होगी.
संयुक्त राष्ट्र के मादक पदार्थ निरोधक कार्यालय (UNODC) की प्रमुख ग़ादा वॉली ने गुरूवार को सुरक्षा परिषद को बताया है कि पूरे अफ़्रीका क्षेत्र में, आतंकवाद और संगठित अपराध का ख़तरा लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने आगाह भी किया है कि अवैध तस्करी, लाखों लोगों को सम्मानजनक आजीविका से वंचित कर रही है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधक समिति की 28-29 अक्टूबर को भारत के मुम्बई और नई दिल्ली शहरों में शुक्रवार और शनिवार को एक विशेष बैठक होगी, जिसमें आतंकी गुटों द्वारा नई वर उभरती हुई प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल और उससे पनपने वाले ख़तरों पर चर्चा होगी.