ड्रग्स का सेवन करनेवालों पर नकेल कसने के लिए विशेष मुहिम

मीरा-भायंदर, मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय द्वारा ड्रग्स के कारोबार करने तथा ड्रग्स का सेवन करनेवालों पर नकेल कसने के लिए विशेष मुहिम चलाई गई। आयुक्तालय अंतर्गत १६ पुलिस थानों और एंटी-नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच की टीमों ने एक विशेष अभियान के तहत नश्तर चलाया। इससे १ जनवरी से ३० सितंबर, २०२२ के बीच ११७ ड्रग डीलरों और ५४८ ड्रग सेवनकर्ताओं की शामत आ गई। गौरतलब है कि पिछले वर्ष यानी २०२१ में नशीला पदार्थ बेचनेवाले १०५ और इसका सेवन करनेवाले ४०८ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।
वर्ष २०२१ और २०२२ में की गई कार्रवाइयों को देखने से पता चलता है कि चालू वर्ष में ड्रग्स की बिक्री और खपत पर की गई कार्रवाइयों की संख्या में वृद्धि हुई है। पिछले कुछ महीनों से आयुक्तालय के सीमांतर्गत नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी आई है। इसके बावजूद कुछ क्षेत्रों में नशीले पदार्थों की खपत और बिक्री बढ़ रही है।
शहर के विभिन्न थानों की सीमा के अंदर नशीले पदार्थों की बिक्री और खपत को रोकने के लिए पुलिस विभाग को सतर्क रखने और उनके खिलाफ नियमित कार्रवाई करने के लिए लगातार बैठकें की जा रही हैं। पुलिस की टीमें बंद पड़ी पैâक्ट्रियों, गोदाम, कारखाने आदि का नियमित निरीक्षण कर रही हैं। साथ ही पड़ोसी राज्यों से अपने शहर में नशीले पदार्थ नहीं लाए जाएं, इस पर पुलिस को विशेष निगरानी रखने के निर्देश पुलिस आयुक्त सदानंद दाते ने दिए हैं।
मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय की सीमा के भीतर नशीले पदार्थों की बिक्री और नशीले पदार्थों के सेवन को रोकने के लिए संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश आयुक्त दाते ने दिए हैं। इसके लिए कुछ दिन पूर्व पुलिस आयुक्त दाते की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नशामुक्ति कार्यकारिणी समिति की ऑनलाइन बैठक हुई थी। इस बैठक में मुख्य रूप से खाद्य एवं औषध प्रशासन, सीमा शुल्क विभाग, राज्य आबकारी विभाग, स्वास्थ्य विभाग शामिल थे। सभी के संयुक्त प्रयासों से शहर में एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड ऑपरेशन को सफलता मिल रही है।