शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की बहू ने CM शिंदे से की मुलाकात…

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में चले राजनीतिक संकट के बाद नई सरकार का गठन तो हो गया है, लेकिन सत्ता संघर्ष अभी भी जारी है. इसी बीच एक तस्वीर सामने आई जो कि चर्चा का विषय बन गई. शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की बहू स्मिता ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है. इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है.
यह शिष्टाचार मुलाकात थी- स्मिता ठाकरे
बता दें कि एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद उनसे मिलने वाली वह ठाकरे परिवार की पहली व्यक्ति हैं. शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की बहू और फिल्म निर्माता स्मिता ठाकरे ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और कहा कि वह शिवसेना के पुराने शिवसैनिक हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस मुलाकात को एक शिष्टाचार भेंट बताया. इसके साथ ही दक्षिण मुंबई में सरकारी अतिथि गृह ‘सहयाद्री’ में शिंदे से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया को बताया एकनाथ शिंदे एक पुराने शिवसैनिक हैं जो मुख्यमंत्री बन गए हैं. मैं यहां उन्हें बधाई देने आई हूं. मैं उन्हें और उनके काम को पिछले कई सालों से जानती हूं, यह शिष्टाचार मुलाकात थी. हम एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं इसलिए मैं आज उनसे मिली.