शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिंदे को बताया कटप्पा और 50 करोड़ का खोखासुर

मुंबई, महाराष्ट्र की प्रमुख पार्टी शिवसेना में विद्रोह के बाद उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट आज दशहरा रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन करेंगे। आज दोनों खेमे अपनी-अपनी राजनीतिक ताकत व एजेंडे को सबके सामने रखेंगे। इसके लिए पिछले कई दिनों से बड़ी तैयारियां की जा रही थीं।
महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा की जब महाविकास अघाड़ी सरकार बनी तो उस वक्त एकनाथ शिंदे चुप क्यों थे क्या उनकी दाढ़ी उनके मुंह में घुस गई थी। जिन्होंने ने गद्दारी की वो गद्दार ही रहेंगे दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे का एकनाथ शिंदे पर हमला। मुझे कभी भी डर नहीं था की मेरी शिवसेना ख़त्म हो जाएगी, लेकिन आज जो लोग यह रैली देख रहें हैं उन्हें ज़रूर पता लग जाएगा की शिवसेना की ताकत क्या है। उद्धव ने रैली में एकनाथ शिंदे को बताया खोखासुर, उद्धव ने कहा की इस बार का रावण 50 खोखे का खोखासुर है साथ ही उन्होंने एकनाथ शिंदे को कटप्पा बुलाया।
दशहरा रैली में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी हमें हिंदुत्व सिखाए इसकी हमें जरूरत नहीं हैं। हमने बीजेपी का साथ छोड़ा है इसका मतलब यह नहीं कि हिंदुत्व छोड़ा है। हर चीज महंगी हो रही है। क्या महंगाई की बात नहीं करूं? आरएसएस के होसबोले ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को लेकर बीजेपी को आइना दिखाया हैं।
शिवाजी पार्क में उद्धव गुट व शहर के बांद्रा इलाके में स्थित बीकेसी ग्राउंड में शिंदे गुट की दहशरा रैली होगी। इन रैलियों में आने वाली भारी भीड़ के अनुमान से प्रशासन व पुलिस बेहद सतर्क हैं। जबकि बीती रात से ही शहर में राज्य के अन्य हिस्सों से दोनों गुटों के समर्थकों के आने का सिलसिला जारी है।