शिव भोजन थाली’ नहीं की जाएगी बंद, केवल होगी शिकायतों की जांच – देवेंद्र फडणवीस

मुंबई, महाराष्ट्र में सरकार बदलने के बाद एमवीए सरकार द्वारा किए गए फैसलों की समीक्षा की जा रही है. इस बीच महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार कहा कि पिछली सरकार द्वारा शुरु की गई शिव भोजन थाली को बंद नहीं किया जाएगा. सब्सिडी वाली भोजन प्लेट योजना चलती रहेगी. इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस योजना के खिलाफ शिकायत मिल रही है जिसकी जांच की जाएगी और जो आरोपी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इस मामले पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने कहा कि शिव भोजन थाली योजना बंद नहीं की जाएगी. यह योजना गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराती है. प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रविंद्र चव्हाण ने भी कहा कि शिवभोजन थाली योजना को बंद नहीं की जाएगी. सरकार केवल इसकी समीक्षा करेगी. दरअसल, बीते दिनों शिव भोजन थाली को बंद करने की बात सामने आ रही थी. जिसके बाद सीएम और डिप्टी सीएम ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में 1699 भोजन केंद्र चल रहे हैं, जिनमें से 1549 भोजन केंद्रों पर इस योजना का लाभ मिल रहा है. इस योजना को एमवीए सरकार ने चालू किया था. शिव भोजन थाली शुरु होने के समय इसकी कीमत 10 रुपये थी. जिसे कोरोना काल में घटाकर 5 रुपये कर दिया गया और कुछ दिनों बाद थाली मुफ्त में दी जाने लगी थी. अब कोरोना काल खत्म होने के बाद फिर से थाली की कीमत 10 रुपये कर दी गई है. शिव भोजन थाली की कीमत शहरी इलाकों में 50 और ग्रामीण इलाकों में थाली की कीमत 35 रुपये रखी गई थी. इस थाली के लिए ग्राहक को 10 रुपये देना था, जबकि बाकी पैसा सरकार की तरफ से चुकाया किया जाता है.