शिंदे सरकार की अपील, आज सुबह 11 बजे पूरे महाराष्‍ट्र की जनता एक साथ गाए राष्ट्रगान…

मुंबई: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने देश की आजादी के 75 साल पूरे होने को यादगार बनाने का फैसला क‍िया है। सरकार ने महाराष्‍ट्र की जनता से बुधवार सुबह 11 बजे साथ मिलकर राष्ट्रगान के सामूहिक गायन में हिस्सा लेने की अपील की है। सरकार ने कहा कि देश भर में राष्ट्रगान (जन, गण, मन) का सामूहिक गायन सुबह 11 बजे से शुरू होकर 11:01 बजे समाप्त हो जाना चाहिए।

महाराष्‍ट्र सरकार की ओर से पिछले सप्ताह जारी आदेश के अनुसार, राज्य सरकार के सभी विभागों, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के सभी लोगों के लिए इसमें हिस्सा लेना अनिवार्य है, वहीं सभी नागरिकों से भी इस गायन में भाग लेने की अपेक्षा की जाती है।
आदेश में कहा गया है कि यह केंद्र सरकार के ‘स्वराज महोत्सव’ का हिस्सा है। आदेश में कहा गया है क‍ि प्राइवेट प्रतिष्ठान, व्यापारी और अन्य सरकारी विभागों, केन्द्र सरकार के तहत आने वाले सरकारी विभागों से भी इसमें शामिल होने की अपेक्षा की जाती है। छात्रों से आशा की जाती है कि राष्ट्रगान गाने के लिए वे खुले मैदानों में एकत्र होंगे।

तेलंगाना में एक साथ गाया गया सामूहिक राष्ट्रगान
उधर, स्वतंत्रता की 75वीं सालगिरह के मौके पर राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के लिए पूरा तेलंगाना मंगलवार को कुल 58 सेकेंड के लिए जैसे ठहर सा गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य भर के महत्वपूर्ण स्थानों पर सुबह साढ़े 11 बजे ट्रैफ‍िक रोक दिया गया और जन गण मन का गायन हुआ। गायन सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य जगहों पर हुआ। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, उनके कैबिनेट सहयोगी, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और अन्य नेता समेत हज़ारों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए।