सीटें फुल, यात्रियों की हालत खराब

मुंबई, दिवाली बाद ट्रेन से वापसी करने वाले यात्रियों की राह में वेटिंग टिकट रोड़ा बन गया है। आलम यह है कि लखनऊ से दिल्ली, मुंबई, अमदाबाद, पंजाब, देहरादून की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट ३०० के पार पहुंच गई। यही वजह है कि २६, २७, २८ अक्टूबर को लखनऊ मंडल की ट्रेनों में सीटें फुल होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में यात्री अब तत्काल के सहारे कन्फर्म सीट के भरोसे हैं। दिल्ली, मुंबई वापस जाने के लिए टिकटों की मारामारी अभी से शुरू हो गई। शताब्दी से लेकर डबलडेकर समेत कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई।
लखनऊ से दिल्ली जानेवाली ट्रेनों में लखनऊ मेल, गोमती एक्सप्रेस, वैâफियत, वैशाली, काशी विश्वनाथ आदि ट्रेनों में वेटिंग ३०० पहुंचने के बाद यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, वहीं मुंबई की ट्रेनों में पुष्पक में डेढ़ सौ वेटिंग है। बाकी ट्रेनों में गोरखपुर से एलटीटी एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस में भी वेटिंग ३०० पहुंचने के बाद यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। रेलवे के अधिकारी बताते हैं कि वेटिंग लिस्ट सवा तीन सौ पहुंचने के बाद रीग्रेट यानी टिकट मिलना बंद हो जाएगा।
दिवाली बाद दिल्ली, मुंबई और अमदाबाद की ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। रेलवे की मानें तो दिल्ली और मुंबई की ट्रेनों में १५ हजार से ज्यादा यात्री वेटिंग लिस्ट में हैं। वेटिंग लिस्ट के ये यात्री टिकट कन्फर्म होने के इंतजार में हैं, वहीं ट्रेन के तत्काल कोटे में सिर्फ पांच हजार सीटें हैं। दिवाली बाद तत्काल कोटे में टिकट पाने के लिए मारामारी तय है।