नागरिकों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता- विवेक फणसलकर

मुंबई : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विवेक फणसलकर ने गुरुवार को मुंबई के नए पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान फणसलकर ने कहा कि शहर में नागरिकों की सुरक्षा ही प्राथमिकता है। पुलिस स्टेशन जानेवाले नागरिक निराश होकर वापस नहीं आएंगे। इस तरह की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में नागरिकों की सुरक्षा के साथ ही महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दीr जाएगी।
मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडेय गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं। उनके स्थान पर १९८९ बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक फणसलकर को नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। फणसलकर की नियुक्ति बुधवार को की गई थी। गुरुवार को उन्होंने आयुक्त पद का कार्यभार संभाला । फणसलकर महाराष्ट्र राज्य पुलिस आवासीय व कल्याण महामंडल के निदेशक थे। यह पद भी डीजीपी रैंक का है। फणसलकर ठाणे के पुलिस आयुक्त रहने के साथ ही एटीएस समेत कई विभागों में काम कर चुके हैं। संजय पांडेय ने हेमंत नगराले की जगह ली थी। हेमंत को पिछले साल परमबीर सिंह के पद से हटाए जाने के बाद मुंबई पुलिस आयुक्त बनाया गया था।
नवनियुक्त पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ने गुरुवार को कार्यभार संभालते समय कहा कि पहले के पुलिस आयुक्त द्वारा लिए गए नागरिकों के हितों के निर्णय पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डबल हेल्मेट और संडे स्ट्रीट को नागरिकों की डिमांड के अनुसार आगे जारी रखा जाएगा। शहर में नागरिकों को एक अच्छी पुलिसिंग देखने को मिलेगी।