ठाणे में ८६ हजार ऑटोरिक्शा का मीटर सेट करेगी आरटीओ

ठाणे : ऑटोरिक्शा का किराया २ रुपए बढ़ाया गया है। इसी के तहत ठाणे में ८६ हजार ऑटोरिक्शा के मीटर कैलिब्रेशन की मचमच भी शुरू हो गई है। ठाणे आरटीओ औसतन रोजाना १,५०० ऑटो रिक्शा का मीटर कैलिब्रेशन करेगी। इस प्रकार ठाणे के सभी ऑटोरिक्शा को न्यूनतम २३ रुपए का किराया पाने में करीब दो महीने का समय लगेंगे।

यह काम पूरा होने तक नए किराए को लेकर रिक्शाचालकों और यात्रियों के बीच मचमच होने की संभावना भी बढ़ गई है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में पेट्रोल-डीजल के बाद सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सीएनजी की दर वर्तमान में डीजल की दर को टक्कर दे रही है।

ऑटोरिक्शा चालकों को इन बढ़ती दरों की वजह से अनेक आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इसी वजह से ऑटोरिक्शा चालक यूनियन ने ऑटोरिक्शा और टैक्सियों का किराया बढ़ाने की मांग की थी। राज्य सरकार ने किराए में २ रुपए की वृद्धि पिछले महीने की है। इस प्रकार अब आरटीओ ने ऑटोरिक्शा में लगे मीटर का कैलिब्रेशन करना शुरू कर दिया है।

मीटर कैलिब्रेशन के लिए २३ केंद्र हैं और आठ केंद्रों ने अपने व्यवसाय प्रमाण-पत्र का नवीनीकरण किया है। सभी केंद्र व्यवसाय प्रमाण-पत्र नवीनीकरण की तैयारी कर रहे हैं। इसकी समीक्षा कर उसी के अनुरूप योजना बनाई जा रही है। आरटीओ ने बताया कि कैलिब्रेशन की भीड़ से बचने के लिए हम वाहन संख्या के अंतिम अंक से अपॉइंटमेंट देने की व्यवस्था शुरू करेंगे।

आरटीओ ठाणे ऑटोरिक्शा चालक यूनियन की बैठक लेकर ऑटोरिक्शा चालकों को यात्रियों से न उलझने की हिदायत दे रही है। इतना ही नहीं, यात्रियों से उलझने की शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर रिक्शाचालकों पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दे रही है।