उद्धव ठाकरे गुट की प्रत्याशी के पक्ष में उतरे राज ठाकरे, भाजपा को लिखा हैरान करने वाला पत्र

मुंबई, उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाते हैं। हालांकि राज ठाकरे ने भाजपा को एक पत्र लिखकर चौंका दिया है। पत्र में उन्होंने अंधेरी ईस्ट में होने वाले उपचुनाव की उद्धव गुट की प्रत्याशी ऋतुजा लटके का पक्ष लिया। उन्होंने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से ऐसी मांग की है जिसकी किसी को उम्मीद ही नहीं थी। उन्होंने कहा, अंधेरी पूर्व सीट पर भाजपा को अपना उम्मीदवार नहीं उतारना चाहिए जिससे कि ऋतुजा ल टके जीत सकें।
बता दें कि ऋतुजा पूर्व विधायक रमेश लटके की विधवा हैं। इस साल की शुरुआत में रमेश लटके की मौत हो गई थी। अपने पत्र में राज ठाकरे ने लिखा, मुझे लगता है कि अगर भाजपा अपना प्रत्याशी नहीं उतारती है तो यह यहां के विधायक के लिए श्रद्धांजलि होगी। ऐसा करना भी महाराष्ट्र की महान संस्कृतिका हिस्सा बनना ही होगा। मुझे उम्मीद है कि आप मेरा निवेदन मानेंगे। उन्होंने कहा, रमेश लटके एक बहुत ही अच्छे कार्यकर्ता थे।
राज ठाकरे ने लिखा, लटके ने अपना राजनीतिक सफर एक शाखा प्रमुख के तौर पर शुरू किया था। मैंने उनका राजनीतिक संघर्ष देखा है। उनकी मौत के बाद अगर उनकी पत्नी विधायक बनती है तो रमेश की आत्मा को शांति मिलेगी। बता दें कि राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे से मतभेद के चलते ही साल 2006 में अपनी अलग पार्टी (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) बना ली थी। भाजपा की तरफ से राज ठाकरे के इस पत्र का कोई जवाब नहीं दिया गया है। वहीं भाजपा के प्रत्याशी मुरजी पटेल ने कहा है कि अगर पार्टी बोलेगी तो वह अपना नामांकन वापस लेने को तैयार हैं।
बता दें कि इससे पहले बीएमसी ने ऋतुजा का इस्तीफा नहीं स्वीकार किया था। ऐसे में उनका चुनाव लड़ना मुश्किल हो रहा था। हालांकि बाद में कोर्ट के आदेश के बाद बीएमसी ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया। वह बीएमसी में क्लर्क के तौर पर काम करती थीं। इस चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे गुट को मशाल और एकनाथ शिंदे गुट को ढाल और तलवार चुनाव निशान मिला है।