संभाजीनगर में किया राड़ा! केंद्रीय मंत्री भागवत कराड के कार्यालय पर हमला

मुंबई, राज्यसभा चुनाव में महाराष्ट्र में छठे उम्मीदवार के रूप में धनंजय महाडिक की जीत से विपक्ष के देवेंद्र फडणवीस का भाजपा में कद बढ़ा है लेकिन उनका बढ़ता कद राज्य के पुराने व निष्ठावान भाजपाइयों को डराने लगा है। भजपा के पूर्व नेता एकनाथ खड़से के बाद पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे के मामले में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। भाजपा में पंकजा को जानबूझकर दरकिनार किया जा रहा है, इसके निषेध में पंकजा मुंडे के समर्थकों ने कल जालना में काला फीता बांधकर आत्मक्लेश आंदोलन किया। जालना के गांधी चौक पर यह आंदोलन किया गया। इस मौके पर पंकजा मुंडे का पुनर्वसन करने की मांग आंदोलनकारियों ने की। अन्यथा भाजपा से स्थाई रूप से तौबा करने की चेतावनी आंदोलनकारियों ने दी।
भाजपा ने हाल ही में विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। एक बार फिर पंकजा मुंडे को बाहर कर दिया गया। इस बात को लेकर पंकजा मुंडे के समर्थकों में भारी नाराजगी है। जालना जिले में पंकजा समर्थकों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसलिए कल जालना के गांधी चौक पर पंकजा मुंडे के कट्टर समर्थक डॉक्टर श्रीमंत मिसाल के नेतृत्व में आत्मक्लेश आंदोलन किया गया। ४० वर्ष से भाजपा को मतदान करके बहुत बड़ी गलती की है। चालीस वर्ष की गलती के बदले में यह आत्मक्लेश आंदोलन है, ऐसा डॉ. मिसाल ने कहा।