पुलिस और एटीएस रख रही मूसेवाला हत्याकांड पर नजर, पाटिल ने पैगंबर पर विवादित टिप्पणी मामले में दिया यह बयान

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को आज 13 दिन हो चुके हैं। 29 मई की शाम को मूसेवाला की मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अभी तक पुलिस को शूटर्स के बारे में जानकारी नहीं मिली है। हालांकि पंजाब पुलिस ने इस मामले में कई गिरफ्तारियां की हैं। इस दौरान महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने रविवार को इस मामले में बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ता भी इस पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि मूसेवाला हत्याकांड पर चार-पांच राज्यों की पुलिस टीमें मिलकर काम कर रही है।
रविवार को वालसे पाटिल ने मूसेवाला हत्याकांड में बताते हुए कहा कि इस हत्याकांड पर चार से पांच राज्यों की पुलिस टीम एक साथ काम कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये एक संवेदनशील मुद्दा है, इसलिए मैं चल रही जांच के बारे में सार्वजनिक रूप से टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन महाराष्ट्र पुलिस और राज्य एटीएस इस पर नजर रखे हुए हैं।
जेल में बंद लारेंस का नाम आया सामने
इस मामले में जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया था। दिल्ली पुलिस ने मूसेवाला की हत्या को संगठित और निर्मम हत्या करार दिया था। वहीं हाल ही में खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा बताते हुए सचिन बिश्नोई नामक एक व्यक्ति ने फोन पर दावा किया है कि विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए उसने ही सिद्धू मूसवाला की हत्या की है।