ईडी सरकार में लोगों को मिली सिर्फ प्रताड़ना – नाना पटोले

मुंबई, राज्य में `ईडी’ सरकार के सौ दिन पूरे हो गए हैं। इस पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने सरकार को घेरते हुए तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार के खिलाफ साजिश कर सत्ता पर आसीन होनेवाली शिंदे-फडणवीस सरकार का समय केवल सत्कार समारोह, देवदर्शन और कुर्सी बचाने में बीता है। केवल कुर्सी बचाने में राज्य सरकार ने सौ दिन बिता दिए हैं। `ईडी’ सरकार में लोगों को सिर्फ प्रताड़ना मिली है।‌ कानून-व्यवस्था गर्त में है और सत्ता पक्ष की खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है। नाना पटोले ने `ईडी’ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे जनता की समस्याओं को हल करने की बजाय सिर्फ गणपति मंडलों और नवरात्रि उत्सव में देवी के दर्शन करते हुए नजर आए। यह सरकार सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। राज्य में १ लाख ५४ हजार करोड़ रुपए का निवेश और १ लाख प्रत्यक्ष रोजगार सृजन की वेदांता-फॉक्सकॉन परियोजना गुजरात चली गई। यह सरकार गुजरात के हितों के लिए महाराष्ट्र के साथ धोखा करने का काम कर रही है। सरकार के १०० दिनों का कार्यकाल पूरी तरह से विफल रहा है। नाना पटोले के अनुसार बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है लेकिन पंचनामा अभी तक नहीं हुआ है। पंचनामे के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर किसानों के लिए नाममात्र की मदद की घोषणा की गई है। मदद भी किसानों को नहीं मिली है। माविआ सरकार से पेट्रोल-डीजल पर ५० फीसदी टैक्स कम करने की मांग करनेवालों ने अब चुप्पी साध ली है। नाना पटोले ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार ने सीएनजी पीएनजी पर टैक्स कम कर दिया था लेकिन `ईडी’ सरकार ने कोई टैक्स नहीं घटाया है।‌ सीएनजी की कीमत को बढ़ाकर ८४ रुपए प्रति किलो कर दिया है। महाराष्ट्र का दुर्भाग्य है कि यह सरकार महाराष्ट्र के हित में नहीं, बल्कि गुजरात के हित में दिल्ली के इशारे पर काम कर रही है।