‘पे एंड पार्क’ सुविधा, 154 सड़कों पर बीएमसी का पायलट प्रोजेक्ट

मुंबई: बीएमसी ने पार्किंग की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए चार वॉर्डों -ग्रांट रोड, वर्ली, अंधेरी वेस्ट और भांडुप में कुल 154 सड़कों को चुना है। यहां सोसायटियों में गाड़ी की पार्किंग समस्या दूर करने के लिए बीएमसी पे करके रोड पर पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध कराएगी। यह पार्किंग सोसायटी के नजदीक की सड़क पर होगी, जो सीसीटीवी की निगरानी में रहेगी। इन वॉर्डों में यह पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया जाएगा। हालांकि पार्किंग के प्रबंधन की जिम्मेदारी सोसायटियों की होगी। यह पार्किंग सुविधा बिल्डिंग में एक रूम एक गाड़ी की होगी।
बीएमसी अधिकारी ने बताया कि सोसायटियों में पार्किंग की जगह कम होने की वजह से लोग अपनी गाड़ी नजदीक की सड़क पर पार्क कर देते हैं, जो नियम के खिलाफ है। उन पर ट्रैफिक पुलिस फाइन लगाती है। अब बीएमसी ऐसी सोसायटियों के नजदीक कम आवाजाही वाली सड़क पर ‘पे एंड पार्क’ के तहत ऐसी गाड़ियों को वहां पार्क करने की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
बीएमसी डी वार्ड में पे एंड पार्क योजना नेपियंसी रोड पर मॉडल रोड के तहत शुरू करेगी। इस वॉर्ड में 35 रोड पर सोसायटियों के पास यह सुविधा उपलब्ध होगी। इनमें अगस्त क्रांति मार्ग, एलडी रूपारेल मार्ग, रिज रोड शामिल हैं। एस वॉर्ड में पवई-भांडुप एरिया में 34 रोड पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अंधेरी वेस्ट में 50 से अधिक सड़कों को पार्किंग के लिए चुना गया है, इनमें सेकंड क्रॉस लेन, मिल्लत नगर, लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स और ओशिवारा पार्क रोड शामिल है। वर्ली में 35 सड़कें पे-एंड -पार्क होंगी। उनमें एसएस अमृतवर मार्ग, तुलसी पाइप रोड और गणपतराव कदम मार्ग शामिल है।
इन चारों वॉर्डों के असिस्टेंट कमिश्नर और एसोसिएशन एंड एडवांस्ड लोकैलिटी मैनेजमेंट समन्वय कर पे एंड पार्क की समस्या को हल करेंगे। यहां बीएमसी जो पार्किंग बनाएगी, उसका शुल्क सोसायटियों से एक साल पहले एडवांस ले लिया जाएगा।