अपने निजी फायदे के लिए आरे के मेट्रो कारशेड का विरोध…विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री फडणवीस का तंज

मुंबई : विधान परिषद में एक बार फिर गुंजा आरे कारशेड का मुद्दा गुरुवार को मानसून सत्र के आखिरी दिन शिवसेना सदस्य मनीषा कायंदे ने ध्यानकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से आरे मेट्रो कारशेड का मुद्दा उठाया था जिसमे उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाओ और विपक्ष के विरोध के बावजूद सरकार क्यों आरे में मेट्रो कारशेड निर्माण के लिए दोबारा हरी झंडी दे दी है.

पर्यावरण बचाने का हवाला देते हुए सदस्य ने आरे की जगह कांजुरमार्ग में कारशेड स्थापित करने की मांग की.सदस्य के जवाब में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मेट्रो कारशेड के निर्माण कार्य के दौरान पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया और जंगल में पेड़ो को काँटा जा रहा है यह सिर्फ अफवाह है.न्यायालय के आदेश बाद एक भी आरे का पेड़ नहीं काटा गया.

बिना नाम लिए शिवसेना पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा की जंगल से पैदा होने वाली आर्थिक का फायदा कौन ले रहा है यह जनता जानती है.आरे की जंगल से बड़े पैमाने पर आर्थिक लाभ लिया जाता है. उन्होंने को बताया की कांजुरमार्ग की जमीन का इस्तेमाल की विक्रोली से स्वामी समर्थ नगर तक बनने वाली मेट्रो -6 किया जाएगा। देवेंद्र फडणवीस ने कहा की आरे में प्रस्तावित मेट्रो के लिए कारशेड का सभी सामजिक संस्थाओं ने समर्थन किया है.अपने कुछ फायदे के लिए विपक्ष इसका विरोध कर रही है.