नूपुर शर्मा इस्लामिक इस्टेट के निशाने पर

मुंबई, पैगंबर मोहम्मद की शान में आपत्तिजनक बातें कहने के कारण विवादों में आई नूपुर शर्मा से पल्ला झाड़ कर इस्लामिक देशों के गुस्से को शांत करने में भाजपा सफल हो गई। नूपूर भी माफी मांगकर विवाद खत्म करने का प्रयास कर चुकी हैं लेकिन इस्लामी कट्टरवादियों और आतंकियों ने नूपुर को अभी तक माफ नहीं किया है। नूपुर, अलकायदा और इस्लामिक इस्टेट (आइसिस) जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों के निशाने पर हैं। ऐसा खुलासा हाल ही में रूस में पकड़े गए आतंकी ने पूछताछ के दौरान किया था। अब खबर आई है कि हिंदुस्थानी जांच एजेंसी एनआईए उक्त आतंकी से पूछताछ करने का प्रयास कर रही है।
बता दें कि न्यूज चैनल पर लाइव बहस के दौरान इस्लामिक स्कॉलर द्वारा उकसाए जाने पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद की शान में कुछ आपत्तिजनक बातें कह दी थीं। जिसके बाद से कट्टरपंथी नूपुर को लगातार धमकी दे रहे हैं। नूपुर का समर्थन करने के कारण उदयपुर, अमरावती और कर्नाटक में तीन लोगों की हत्या कर दी गई। करीब दर्जन भर लोगों को अभी धमकियां मिल रही हैं। इसी बीच रूस में जांच एजेंसियों ने अजामोव नामक उज्बेकी नागरिक को गिरफ्तार किया था, जो कि आइसिस का सदस्य बताया जा रहा है। आइसिस द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षित किए गए कट्टरपंथी अजामोव को नूपुर शर्मा का काम तमाम करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इसी मिशन के लिए इसके सहयोगी कीरगज को ट्रेनिंग दी गई थी, जो कि टर्की गया और बाद में खबरों के अनुसार वहां मारा गया।
ऐसा दावा किया जा रहा है कि भारतीय जांच एजेंसी लगातार ही रूसी और उजबेक की जांच एजेंसियों के संपर्क में थी ताकि वह अजामोव को पकड़ सकें। जुलाई में भारतीय सुरक्षा एजेंसी की ओर से कई गुफ्त जानकारियां एफएसबी को दी गई थीं, जिसके बाद २२ अगस्त २०२२ को एफएसबी ने इस आतंकी के गिरफ्तार होने की जानकारी दी थी। अब आतंकी अजमोव से पूछताछ के लिए भारतीय सुरक्षा जांच एजेंसी (एनआईए) ने रूसी सुरक्षा जांच एजेंसी पेâडरल सिक्योरिटी सर्विस (एफएसबी) को सवालों की लिस्ट भेजी है। हालांकि इस मामले में अब तक रूसी एजेंसी से किसी तरह का जवाब नहीं मिला है।