अब महज 150 रुपये में कर सकेंगे पूरे मुंबई का सफर, BEST ने शुरू की है ये खास सर्विस

मुंबई : बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) अंडरटेकिंग ने मुंबई आने वाले पर्यटकों के लिए खास एसी बस की सुविधा शुरू की है। गौरतलब है कि बेस्ट ने 8 अगस्त से एक नई हॉप ऑन-हॉप ऑफ (हो-हो) एसी बस सेवा शुरू करने एलान किया था। बेस्ट की एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, इन बसों की डेली सर्विस प्रतिष्ठित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटीएम) से शुरू होगी और प्रति व्यक्ति 150 रुपये टिकट होगा।
रविवार को बेस्ट ने अपनी 75 वीं वर्षगांठ मनाई थी। इस दौरान कहा गया कि नई हॉप ऑन-हॉप ऑफ (हो-हो) एसी बस सेवा म्यूजियम, गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, बाबुलनाथ, पेडर रोड, हाजी अली, रेस कोर्स, धोबी घाट (महालक्ष्मी स्टेशन के पास) और रानी बाग से होकर गुजरेगी।
बता दें कि ये सुविधा सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक पर्यटकों के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से हर एक घंटे में चलाई जाएंगी। इस बस का पर्यटक शुल्क 150/- रुपए प्रति व्यक्ति तय की गई है। बेस्ट ने पर्यटकों को मुंबई की सैर कराने के लिए लंदन की तर्ज पर ‘होप ऑन-होप ऑफ’ बस सेवा शुरू की थी।