NIA ने एक आरोपी पर घोषित किया 2 लाख का इनाम, अमरावती फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या का मामला

मुंबई. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अमरावती फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में वांछित आरोपी शहीम अहमद फिरोज अहमद की गिरफ्तारी के लिए किसी भी जानकारी के लिए दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. महाराष्ट्र के अमरावती शहर की जाकिर कॉलोनी निवासी अहमद (22) दो महीने पहले मामला दर्ज होने के बाद से फरार है. अधिकारी ने सोमवार को कहा, “एनआईए ने अहमद की गिरफ्तारी के लिए किसी भी तरह की सूचना देने के लिए दो लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया है.” कोल्हे की हत्या के मामले में जांच एजेंसी अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
कोल्हे की 21 जून को अमरावती में हत्या कर दी गई थी, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद के बारे में उनकी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाला एक पोस्ट साझा किया था. एनआईए ने 2 जुलाई को गृह मंत्रालय के निर्देश पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), 302 (हत्या), 153-ए (धर्म, नस्ल, जन्म स्थान, निवास, भाषा, आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 153-बी (आरोप, राष्ट्रीय एकता के लिए पूर्वाग्रही दावे), और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया था.
बता दें कि कुछ महीने पहले उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड और अमरावती के उमेश कोल्हे हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था. दोनों ही हत्याओं के पीछे निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन की गई सोशल मीडिया पोस्ट को कारण बताया गया. अमरावती में आतिब और शाहरुख नाम के हमलावरों ने उमेश पर चाकू से हमला कर उनकी नृशंस हत्या कर दी थी. इस हत्या के पीछे इरफान खान नाम के शख्स को मास्टरमाइंड बताया गया. आरोप है कि इरफान ने मौलाना मुदस्सिर अहमद से उमेश की रेकी करवाई फिर हत्या के लिए चार दिहाड़ी मजदूरी करने वाले शाहरुख पठान, अब्दुल तौफीक, शोएब खान और आतिब रशीद को चुना. 21 जून की रात आतिब और शाहरुख ने उमेश की हत्या कर दी.