लोगों की मांग, बंद हो एसी लोकल – विधायक आव्हाड

ठाणे, एसी लोकल से आम यात्रियों को हो रही परेशानी को दूर करने के उद्देश्य से राकांपा विधायक व पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने इसे बंद करने की मांग की है। इसे रेलवे प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया तो पटरियों पर दौड़ रही एसी लोकल को रोकने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही आव्हाड ने यात्रियों से इस मसले पर एकजुट होने की अपील भी की है।
उल्लेखनीय है कि एसी लोकल की वजह से कलवा के यात्रियों को होनेवाली समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता व विधायक जितेंद्र आव्हाड ने मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि कलवा और मुंब्रा रेलवे स्टेशन से रोजाना करीब तीन लाख यात्री उपनगरीय ट्रेनों से सफर करते हैं। यह मुद्दा आम जनमानस से जुड़ा हुआ है। ऐसे में हम इसे राजनीतिक रंग नहीं दे रहे, बल्कि यह आम जनता की ही आवाज है।
आव्हाड ने मांग की है कि जिन एसी लोकल की पेâरियों को रद्द किया गया है, उसे आगे भी बरकरार रखा जाए। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यदि सामान्य लोकल ट्रेन रुकती है तो हम एसी लोकल को रोकने से नहीं चूकेंगे।
राकांपा नेता व विधायक आव्हाड ने कहा कि लोगों की मांग है कि एसी लोकल बंद हो। एसी लोकल के परिचालन से यात्रियों को सफर में रोजाना आधे घंटे की देर हो रही है। आव्हाड ने कहा कि निजी कार्यालयों में काम करनेवाले लोगों को आधे घंटे की देर होने पर पूरे दिन की गैरहाजिरी लगा दी जाती है। ऐसे में मध्यम श्रेणी में आने वाले ऐसे लोगों का न केवल पूरा दिन ही बर्बाद होता है, बल्कि उन्हें आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ता है।