4 और 5 नवंबर को राकांपा का शिरडी में अभ्यास शिविर
मुंबई। राकांपा नेता और सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने कहा कि पार्टी का शिरडी में 4 और 5 नवंबर को अभ्यास शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में पदाधिकारी और कार्यकर्ता वर्तमान राजनीतिक स्थिति और भविष्य की चुनौतियों पर मंथन करेंगे। शिविर में राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार(Jayant Patil), विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार उपस्थित रहेंगे। यह शिविर प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटिल (Jayant Patil) की संकल्पना से होगा। सुले ने कहा कि पार्टी की 23 साल की प्रगति और योगदान, पार्टी की तरफ से राज्य में किए गए कार्य, देश और दुनिया की स्थिति पर दो दिनों तक चर्चा होगी। पार्टी की ओर से एक ऐप बनाया गया है। इस ऐप में पार्टी की सभी जानकारी, फैसलों से आने वाली पीढ़ी अवगत होगी। शिविर में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे और खुली चर्चा की जाएगी।
परियोजनाएं बाहर क्यों जा रही हैं ?
राकांपा सांसद ने कहा कि सरकार के एक मंत्री तीन बार परियोजनाओं को लेकर अलग-अलग बयान दे रहे हैं, इसका अर्थ यह है कि सरकार में तालमेल नहीं है या फिर यह मंत्री लोगों को भ्रमित कर रहा है। जब मेरिट पर परियोजना आती है तो फिर ऐसा क्या हुआ कि तीनों परियोजनाएं दूसरे राज्यों में चली गई। आम लोगों के सामने यह सच आना चाहिए।
यह विज्ञापन सरकार
उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार की दिवाली गिफ्ट (आनंद शिधा) लोगों को समय पर मिल पाया? कुछ जगहों पर फोटो की व्यवस्था नहीं होने से वितरण नहीं हो सका। अब इसमें फोटो मायने रखता है या वह गरीब व्यक्ति, जिसके लिए आप यह कर रहे हैं? यह एक पब्लिसिटी स्टंट था। महाराष्ट्र के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दीजिए। माई-बाप जनता की वजह से हम हैं। सुप्रिया सुले ने कहा कि यह विज्ञापन सरकार है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है।