राकांपा का बावनकुले पर तंज

मुंबई, २०२४ के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस और शरद पवार को मात देने की योजना भाजपा बना रही है। इसके लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले दौरे पर थे लेकिन ‘मिशन बारामती’ पर गए बावनकुले पर राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता रूपाली पाटील ने जमकर निशाना साधा है। रुपाली पाटील ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि जिसको खुद की पार्टी से टिकट नहीं मिला, वह चला है बारामती जीतने। ऐसा तंज उन्होंने बावनकुले पर कसा। आगे उन्होंने बावनकुले को ‘तोता’ कहा है। बावनकुले को जितना रटाया जाएगा, वे उतना ही बोलेंगे? इसके अलावा राकांपा के स्थानीय नेता बालासाहेब तावरे, योगेश जगताप आदि नेताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बारामती की सांसद सुप्रिया सुले को सांसद रत्न देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौरवान्वित किया है। उनके ही पार्टी के भाजपा नेता बारामती में आकर सुप्रिया सुले को आगामी लोकसभा चुनाव में पराजित करने की भाषा बोल रहे हैं। बारामती के लिए मंजूर किए ५०० करोड़ रुपए से अधिक की विकास निधि को भाजपा की राज्य सरकार ने रोक रखा है और जनता को हर तरह से भाजपा द्वारा परेशान किया जा रहा है। इन सबके बावजूद भी वह बारामती को जीतने चले हैं। भाजपा की ऐसी दोहरी भूमिका में बारामती की जनता फंसनेवाली नहीं है। धुमालवाड़ी-विकोबा नगर (बारामती) में मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत करीब ९ करोड़ ५३ लाख रुपए खर्च करके बननेवाली सड़क के कामों का शुभारंभ कल किया गया, इस मौके पर राकांपा नेताओं ने भाजपा के खिलाफ आक्रामक भूमिका व्यक्त की।