मनपा बनाएगी दो भूमिगत टंकी, भारी बारिश में भी जलजमाव मिलेगा छुटकारा

मुंबई, मुंबईकरों को भारी बारिश में भी जलजमाव से मुक्ति दिलाने का भरपूर प्रयास मुंबई मनपा कर रही है। हिंदमाता और किंग्ससर्कल में इस बार भारी बारिश के बावजूद पानी नहीं जमा होने से मनपा की जमकर सराहना हो रही है। भूमिगत टंकी के चलते इस बार सांताक्रुज मिलन सब-वे भी जलजमाव मुक्त होने से मनपा सोशल मीडिया पर तारीफ बटोर रही है। भूमिगत टंकी योजना के सफल प्रयोग के बाद अब इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए मनपा ने दादर टीटी में भी एक बड़ी टंकी बनाने की योजना पर काम शुरू किया है। इससे अगली बारिश में दादर टीटी जंक्शन पर लोगों को जलजमाव नहीं दिखेगा। इसी के साथ हिंदमाता में एक और भूमिगत टंकी प्रमोद महाजन मैदान में बनाई जाएगी, जिससे हिंदमाता परिसर में बरसाती पानी को पूरी तरह से ठिकाने लगाया जा सकेगा अर्थात अगले वर्ष से दादर टीटी, किंगसर्कल, सायन और हिंदमाता सहित पूरे पूर्वी हाइवे के मार्ग पर भारी बारिश में भी जलजमाव नहीं होगा। यातायात व्यवस्था सरल तरीके से जारी रहेगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए मनपा के अतिरिक्त आयुक्त पी. वेलरासु ने कहा कि हिंदमाता जंक्शन और किंग्ससर्कल गांधी मार्केट इस बार भारी बारिश में भी जलजमाव से मुक्त रहा, यहां दोनों ठिकानों पर भूमिगत टंकी बनाकर पंपिंग स्टेशन से पानी समुद्र में फेंका जाता है। इसी तर्ज पर दादर टीटी में भी भूमिगत टंकी बनाने की योजना है। इस विशाल भूमिगत टंकी के लिए सर्वेक्षण व रिपोर्ट पर काम किया जा रहा है। बारिश बाद इस पर काम तेज होगा।
उन्होंने कहा कि दादर टीटी के अलावा हिंदमाता में दूसरी टंकी प्रमोद महाजन मैदान में बनाई जा रही है। इस भूमिगत टंकी का काम लगभग ४० प्रतिशत हो चुका है। इस टंकी की क्षमता ३.३६ करोड़ लीटर पानी की होगी। इसके बन जाने से हिंदमाता, लालबाग और परेल तक के बरसाती पानी को यहां जमा किया जा सकेगा।