प्रॉपर्टी टैक्स का बड़े बकायेदारों की मनपा ने तैयार की शर्ट लिस्ट, बकाएदारो की प्रॉपर्टी नीलामी करने की तैयारी!

मुंबई। सालो साल से प्रॉपर्टी टैक्स के हजारों करोड़ के बकाएदारो की 67 प्रमुख लोगो की लिस्ट मनपा ने तैयार कर ली है।इन बकाए दारो की प्रॉपर्टी को अगले डेढ़ महीने में नीलामी करने की तैयारी शुरू कर दी है। मनपा प्रशासन का कहना है कि बकाएदार के लिए अभी भी अपना टैक्स भरने का समय है।समय रहते बकाया टैक्स भरा तो बकाए दारों की प्रॉपर्टी को नीलाम नहीं किया जाएगा।
मुंबईकरों को मनपा प्रशासन गुणवत्तापूर्ण और अप-टू-डेट सुविधाएं प्रदान करती है । मनपा की कमाई का मुख्य स्रोत प्रॉपर्टी टैक्स विभाग रह गया है। मनपा का पहले चुंगी विभाग मुख्य कमाई का स्रोत था लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद चुंगी बंद हो गई। मनपा का प्रॉपर्टी टैक्स का सालो साल से हजारों करोड़ का बकाया बना हुआ है। मनपा इसी के चलते अब प्रॉपर्टी टैक्स के बकायेदारों की प्रॉपर्टी नीलाम करने का निणर्य लिया है। मनपा ने इसी के चलते प्रॉपर्टी टैक्स की वैल्यू निश्चित करने के लिए एक वैल्यूअर नियुक्त किया है। मनपा प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि प्रॉपर्टी टैक्स समय पर जमा कराएं। मनपा प्रशासन ने प्रमुख 67 बकायेदारों की सूची तैयार की है। जिनकी प्रॉपर्टी अब मनपा नीलाम करने का निर्णय लिया है। मनपा ने बकायेदारों की प्रॉपर्टी अगले डेढ़ महीने में नीलाम कर देने का निणर्य लिया है
– इस साल मनपा ने करीब 5 हजार करोड़ रुपये के संपत्ति कर की वसूली का लक्ष्य रखा है। इस साल अप्रैल से अब तक मनपा को 900 करोड़ रुपये की संपत्ति कर से कमाई हुई है । मनपा ने इस साल संपत्ति कर का बकायेदारों की करीब 2700 संपत्तियों को जब्त की है।
ऐसे होगी नीलामी प्रक्रिया
– जब्त बड़े बकायेदारों की संपत्तियों को नीलाम के लिए मनपा ने एक माह की अवधी दी है। एक माह के भीतर बकायेदारों ने पैसा नहीं भरा तो सम्पत्ति का नीलम शुरू कर देगी। मनपा ने सम्पत्ति की वैल्यू निश्चित करने के लिए वैल्यूअर नियुक्त किया है। जो संपत्तियों का बाजार मूल्य तय करेगी। उसके बाद एक सप्ताह का संक्षिप्त नोटिस दिया जाएगा। इस कानूनी कार्रवाई के लिए पेपर में नोटिस दी जाएगी जिसके बाद नीलामी प्रकिया शुरू की जाएगी।