गोरेगांव के सिद्धार्थ अस्पताल का मनपा पुनर्विकास…

मुंबई : गोरेगांव के सिद्धार्थ अस्पताल का मनपा पुनर्विकास करने जा रही है। अस्पताल का कायाकल्प कर यहां बाल रोग, स्त्री रोग, दंत चिकित्सा, सीटी स्कैन, स्वचालित सीढ़ियों के साथ-साथ सभी अत्याधुनिक सुविधाएं नागरिकों को उपलब्ध कराई जाएंगी। अस्पताल की इमारत के पुनर्विकास में ११ मंजिला अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही डॉक्टरों और स्टाफ के लिए २० मंजिली दो इमारतों का निर्माण किया जाएगा। इस काम पर मनपा ४०५ करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है।
ज्ञात हो कि गोरेगांव-पश्चिम स्थित सिद्धार्थ अस्पताल को साल १९९८ में बनाया गया था।

हालांकि इमारत की छह मंजिलों को साल २०१८ में खतरनाक घोषित कर दिया गया था। ऐसे में यह अस्पताल मई २०१९ से ही बंद था। इसके बाद १०० बेड वाले अस्पताल के इमारत को साल २०२० में गिरा दिया गया था। अस्पताल बंद होने से गोरेगांव-पश्चिम के मोतीलाल नगर, जवाहर नगर समेत आस-पास के क्षेत्रों में रहनेवाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इसके बंद होने से मरीजों को जोगेश्वरी के हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा सेंटर, कांदिवली के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर शताब्दी अस्पताल में जाना पड़ता है। इस पृष्ठभूमि में अस्पताल के पुनर्विकास का रास्ता साफ होने से मरीजों और नागरिकों को बड़ी राहत मिली है। इतना ही नहीं १०० बेड वाले अस्पताल के पुनर्विकास में २०६ बेड बढ़ाकर ३०६ बेड किया जाएगा। इस संबंध में प्रस्ताव को स्थायी समिति (प्रशासन) द्वारा मंजूरी मिली है।