बरसाती बीमारियो की चपेट में घिर रही मुंबई…मलेरिया और डेंगू के मरीजों की भी बढ़ी संख्या

मुंबई : बरसाती बीमारियो का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मलेरिया और डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जबकि स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या में एक सप्ताह के भीतर दोगुनी हो गई है। इस बीच कोरोना मरीजों की संख्या भी फिर एक बढ़ रही है जिससे मनपा की चिंता बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से बारिश होने का भी कोई समय नहीं हो रहा है। बारिश के असमय हो जाने से लोगो के भीग जाने का प्रमाण बढ़ जा रहा है पिछेल कुछ दिनों से त्योहारों की आई तेजी से भी बड़ी संख्या में लोग घर के बाहर निकल रहे है जिससे बरसाती बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

मलेरिया डेंगू जैसे मरीजों की संख्या तो बढ़ ही रही है स्वाइन फ़्लू के मरीजों का प्रमाण भी तेजी से बढ़ रहा है एक सप्ताह के भीतर स्वाइन फ़्लू के मरीजों की सांख्य दो गुनी हो गई है। बता दे कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आए उतार-चढ़ाव को देखते हुए इस बात के संकेत हैं कि सितंबर महीने में चौथी लहर का प्रकोप होगा.मनपा जहां चौथी लहर को समय रहते फैलने से रोकने के उपाय कर रही है, वहीं अब महामारी की बीमारियां सामने आ गई हैं.. 1 अगस्त से 7 अगस्त के बीच स्वाइन फ्लू के 42 मामले सामने आए थे।

जबकि 8 से 14 अगस्त के बीच आठ दिनों में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 80 पहुंच गई और कुल मरीजों की संख्या 138 पहुंच गई है. जबकि मलेरिया के 412, डेंगू-73, लेप्टो-29 मरीज मिले हैं। इससे मानसून के दौरान महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। मनपा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपील की गई है कि उचित सावधानी बरती जाए.