मुंबई : कोस्टल रोड़ में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 11 जगहों पर अतिरिक्त सुरंग…

मुंबई : मनपा प्रशासन द्वारा बनाए जा रहे कोस्टल रोड़ जिसमे किसी तरह की आपत्ति जनक स्थिति में वाहन चालकों को सुविधा देनें के लिए 11 अतिरिक्त सुरंग बनाई जा रही है । दो जगहों पर सुरंग बनाने का काम शुरू भी कर दिया गया है।
मनपा का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कोस्टल रोड़ जिसका निर्माण प्रिय दर्शानी पार्क से बांद्रा सिलिंक तक किया जा रहा है । कोस्टल रोड़ पर दौड़ने वाली वाहनों में खराबी आने एव अन्य प्रकार की कोई आपत्ती आने पर उससे निपटने के लिए मनपा द्वारा 11 जगहों पर सुरंग (बोगदे ) बनाए जा रहे है जिनमे दो सुरंग का काम शुरू हो गया है। कोस्टल रोड़ का 10.58 किलो मीटर दूरी तक का निर्माण मनपा द्वारा किया जा रहा है। चार मंजिला इमारत की ऊंचाई वाले मावला जिसके द्वारा 2.072 किलो मीटर का काम लगभग पूरा होने आया है मनपा अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी भिड़े की देखरेख में कोस्टल रोड का काम किया जा रहा है । सुरक्षा की दृष्टि से इस प्रोजेक्ट में सभी प्रकार के उपाय योजना किए जा रहे है । इस प्रोजेक्ट में रिक्लेमेशन का काम 97 प्रतिशत पूरा हो चुका है।जबकि पूरे प्रोजेक्ट का 56 प्रतिशत काम पूरा हो जाने की जानकारी अतिरिक्त भिड़े ने दी।कोस्टल रोड़ दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाने की संभावना मनपा प्रशासन द्वारा व्यक्त की जा रही है।
इस तरह होगी सुरक्षा यंत्रणा
प्रियदर्शनी पार्क से गिरगांव चौपाटी तक 2 किमी तक दोनो ओर के सुरंग में तीन तीन लेन रहेगी । यह जमीन के नीचे 10 से 70 मीटर सुरंग बनाई जा रही है जिसके चलते सुरक्षा की दृष्टि से आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दोनो सुरंग में 11 जगहों पर छोटे छोटे टनल जोड़े जाएंगे इन सुरंग की चौड़ाई 6.5 मीटर है और ऊंचाई 5.5 मीटर होगी। यात्रियों के लिए 7 टनल अलग है जिनमे 4 छेद टनल है।यह वाहनों के लिए रखे गए है । सुरंग में स्वयंचलित यंत्रणा प्रियदर्शनी पार्क हाजी अली और वरली सिफेस के पास कंट्रोल रूम बनाया जाएगा
इसके अलावा सुरंगों में वेंटिलेशन के लिए ‘स्कारडो’ सिस्टम लगाया जाएगा। इससे आपात स्थिति से निपटने के लिए मनपा के नियंत्रण कक्ष , पुलिस, यातायात दमकल विभाग को जोड़ा जायेगा और तत्काल संदेश भेजा जा सकेगा। यह देश में पहला प्रयोग है।