मालाड पश्चिम और कांदिवली पश्चिम के ज्यादातर इलाकों में नहीं आएगा पानी…

मुंबई: मालाड पश्चिम और कांदिवली पश्चिम के ज्यादातर इलाकों में सोमवार की रात 10 बजे से 18 अक्टूबर मंगलवार की रात 10 बजे तक पानी की सप्लाई नहीं होगी । मनपा जलापूर्ति विभाग के मुताबिक मालाड के मढ़, मालवाडी, जनकल्याण नगर, मनोरी और गोराई इलाकों में चौबीस घंटे तक पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी।

इसी तरह कांदिवली पश्चिम में छत्रपति शिवाजी महाराज काम्प्लेक्स और न्यू म्हाडा इलाको में भी इस दौरान पानी नहीं आएगा। मनपा का कहना है कि मालाड पश्चिम में मालवाडी के गेट नंबर 1 पर मार्वे रोड स्थित बिछाई गई 750 मिमी और मौजूदा 600 मिमी व्यास के नई पाइपलाइन का कनेक्शन और 600 मिमी के सेन्ट्रल वाल्व लगाया जाएगा।

इस कार्य के लिए करीब चौबीस घंटे का समय लग सकता है। इस दौरान मलाड और कांदिवली के इलाको में पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी।मनपा प्रशासन ने इस परिसर में रहने वाले लोगों से इस दौरान पानी का इस्तेमाल बचा कर करने की अपील की है। साथ ही पानी को बचाकर रखने की अपील की है।

पूर्व उपनगर में पिछले एक महीने से पानी की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में पाइप लाइन फूटने का सिलसिला से चल गया है। मनपा की लाख कोशिशों के बावजूद समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। भांडुप और घाटकोपर इलाके में एक महीने के भीतर पांच बार पाइपलाइन फूट चुकी है।

जिससे भांडुप, कांजुरमार्ग, विक्रोली और घाटकोपर परिसर भांडुप पश्चिम में क्वारी रोड क्षेत्र में पानी का पाइप फटने से अब भी नागरिक प्रभावित हो रहे हैं. 900 मिमी व्यास की पाइपलाइन अब यहां छठी बार फूटी है. जिससे लोंगो को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।