गायब हो चुके मैसेज भी सेव, कमाल का फीचर लाने जा रहा है व्हॉट्सऐप

मुंबई, व्हॉट्सऐप दुनिया का सबसे लोकप्रिय चैटिंग प्लेटफॉर्म है। यह निरंतर अपडेट होता रहता है और यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। व्हॉट्सऐप अब एक कमाल का फीचर लाने जा रहा है। इसके तहत गायब हो चुके मैसेज भी सेव किए जा सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार व्हॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है और जल्द ही इसका अपडेट आनेवाला है। इस फीचर को व्हॉट्सऐप के एक दूसरे फीचर, डिसएपीयरिंग मैसेज फीचर का एक्सटेंशन कहा जा सकता है। इसकी मदद से गायब होनेवाला मैसेज भी सेव हो सकेगा। ‘वाबेटाइन्फो’ की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार व्हॉट्सऐप आनेवाले समय में यह नया फीचर जारी करनेवाला है, जिससे मैसेज के डिसएपीयर होने के बाद भी यूजर्स उस मैसेज को सेव कर सकेंगे। फिलहाल, जो मैसेज गायब हो जाते हैं, उन्हें न तो रिकवर किया जा सकता है और न ही स्टार किया जा सकता है। व्हॉट्सऐप जिस नए फीचर पर काम कर रहा है, उसका नाम ‘केप्ट मैसेज’ बताया जा रहा है। जैसा इसका नाम है, इसमें डिसएपीयरिंग मैसेज रखे जा सकेंगे, ताकि यूजर्स इन्हें बाद में पढ़ सकें। साथ ही इस फीचर को लिमिट करने का पावर ग्रुप एडमिन के पास होगा। इस फीचर की मदद से आप गायब होनेवाले मैसेज को भी आराम से पढ़ सकेंगे।