मुंबई में 16 किलोग्राम हेराेइन के साथ शख्‍स हुआ गिरफ्तार…

मुंबई : राजस्‍व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) ने मुंबई अंतर्राष्‍ट्रीय हवाइअड्डे पर एक शख्‍स को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 16 किलोग्राम उच्‍च गुणवत्‍ता वाले हेरोइन की बरामदगी हुई है। एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी। डीआरआइ ने कहा, ‘बरामद किए गए मादक द्रव्‍यों की कीमत अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में 80 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान बीनू जॉन के रूप में हुई है, जो केरल का रहने वाला है।’ डीआरआइ से मिली सूचना के मुताबिक हवाइअड्डे पर पहुंचते ही आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और उसके पास मौजूद सामानों की जांच की जाने लगी।

बीनू के सामानों की जांच की गई, तो पुलिस को उनसे कुछ नहीं मिला। लेकिन जब उसके ट्राली बैग को खंगाला गया, तो इसमें से हेरोइन को बरामद किया गया, जिन्‍हें वह किसी तरह से छिपाकर ले जा रहा था। डीआरआई ने एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर बीनू को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि एक विदेशी नागरिक ने इन मादक द्रव्‍यों को भारत पहुंचाने के काम के लिए कमीशन के रूप में उसे एक हजार अमेरिकी डालर का भुगतान किया है। आरोपी ने इससे जुड़े कई अन्‍य लोगों के नाम का भी खुलासा किया।

डीआरआइ अब इन लोगों की तलाश में जुटी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्‍या जॉन इससे पहले भी इस तरह की गतिविधि में शामिल रह चुका है या नहीं। इसी क्रम में अभी कुछ दिनों पहले ही नारकोटिक एनफोर्समेंट विंग (H-NEW) ने हैदराबाद की लैंगर हाउस पुलिस के साथ मिलकर एक विदेशी राष्ट्रीय ड्रग पेडलर और एक अंतरराज्यीय ड्रग पेडलर की गिरफ्तारी की। इनके पास से 17 ग्राम एमडीएमए, दो मोबाइल फोन और तीन हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। बाद में हासिल की गई जानकारी के मुताबिक, ये दोनों अफ्रीका के घाना के रहने वाले थेथे, लेकिन बैंगलोर में अवैध रूप से डेरा जमाकर रहते थे।